@ फेरबदल… ★. नए डीजीपी के ज्वाइन करते ही आईपीएस अधिकारियों मैं फेर बदल ★. IPS अफसरों को नई तैनाती,अभिनव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

208

@ फेरबदल…

★. नए डीजीपी के ज्वाइन करते ही आईपीएस अधिकारियों मैं फेर बदल

★. IPS अफसरों को नई तैनाती,अभिनव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

उत्तराखंड : नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया, और उनके साथ ही दो महत्वपूर्ण आईपीएस अधिकारियों की तैनाती का भी ऐलान हुआ। गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा सोमवार की रात 8 बजे जारी किए गए आदेश के तहत, पूर्व कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को अब अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अभिनव कुमार, जो पहले अपराध और कानून व्यवस्था के प्रभारी थे, अब कारागार प्रशासन की देखरेख करेंगे। इसके साथ ही, कारागार प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रही आईजी विमला गुंज्याल को अब सतर्कता विभाग का दायित्व सौंपा गया है।