@. प्रतिभा… ★. कैड़ागांव के बच्चों ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में दिखाया दमखम, क्षेत्र का किया का नाम रोशन ★. प्रभारी प्रधानाचार्य सहित ब्लॉक प्रमुख व खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

589

@. प्रतिभा…

★. कैड़ागांव के बच्चों ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में दिखाया दमखम, क्षेत्र का किया का नाम रोशन

★. प्रभारी प्रधानाचार्य सहित ब्लॉक प्रमुख व खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा ,कैड़ागांव:
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को नैनीताल जिले में भी छात्र-छात्राओं की सूची खेल विभाग ने जारी कर दी है जिले में 150 बालक और 150 बालिकाओं के नाम सूची में दिए गए हैं इसमें सबसे अधिक 109 छात्र-छात्राएं हल्द्वानी क्षेत्र से चुने गए हैं जबकि पर्वतीय क्षेत्र में रामगढ़ बेतालघाट कोटाबाग और ओखलकांडा का दबदबा रहा है । नैनीताल और भीमताल से एक-एक खिलाड़ी सूची में शामिल हुए हैं । वहीं ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैडा़गांव के छात्र कमल सिंह पुत्र केशर सिंह नौलिया का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में दूसरी वर्ष भी चयन हुआ है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं खेल शिक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया की पिछले वर्ष भी बच्चो का खेल में शानदार प्रदर्शन रहा है ,विद्यालय के छात्र लक्ष्मण ने राष्ट्रीय स्तर तैराकी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था ,साथ ही राज्य स्तर में चन्दन सिंह धोनी ने कांस्य पदक योग में जीता ,लक्ष्मण ने रजत तैराकी में जीता ।बबिता गोस्वामी का कबड्डी में राज्य स्तर में चयन हुआ था। जिले में 4 पदक तैराकी में जीते थे। विद्यालय में बच्चो के खेल में बेहतर प्रदर्शन उपलब्धियों पर ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैडा,खंड शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा सुलोहिता नेगी ,प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोहन सिंह सिंग्वाल ने बच्चो को शुभकामनाएं दी।