@.: नुकसान… ★. भारी बारिश के चलते ओखलकांडा के खनस्यूं बीआरसी में भरा पानी ★. 6 से 7 कंप्यूटर के साथ कई अहम दस्तावेज खराब, मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

201
Oplus_131072

@.: नुकसान…

★. भारी बारिश के चलते ओखलकांडा के खनस्यूं बीआरसी में भरा पानी

★. 6 से 7 कंप्यूटर के साथ कई अहम दस्तावेज खराब, मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा खनस्यूं
मूसलाधार बारिश के चलते ओखलकांडा ब्लॉक स्थित खनस्यूं में ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) भवन को काफी नुकसान हुआ है , वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि बीआरसी भवन के अंदर 1 से लेकर 5 तक पूरे ब्लॉक के सभी स्कूलों के अहम दस्तावेज खराब होने की आशंका है वही अंदर कंप्यूटर के साथ-साथ फोटो स्टेट की मशीन खराब हो चुके हैं ।

वही बीटीसी मेंबर रवि गोस्वामी ने बताया कि बीआरसी में रह रहे पीआरडी जवान जिस समय मलवा बीआरसी के अंदर घुसा तब पीआरडी जवान बगल में बने शौचालय में गए हुए थे जिससे वह बाल बाल बच गए । वहीं क्षेत्र पंचायत रवि गोस्वामी ने बताया कि PMGSY की सड़क से मलवा नहीं हटाया गया जिससे सड़क मलवा बीआरसी की तरफ बहने लगा जिससे बीआरसी को काफी नुकसान हुआ है । सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं ।