@. आफ़त… ★ उत्तराखंड: पहाड़ों पर कहर बनकर टूट पड़ा है मानसून ★. कचलाकोट में सड़क का एक हिस्सा इस्कवर सहित गधेरे में बह गया, ग्रामीण हुए परेशान रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

448

@. आफ़त…

★ उत्तराखंड: पहाड़ों पर कहर बनकर टूट पड़ा है मानसून

★. कचलाकोट में सड़क का एक हिस्सा इस्कवर सहित गधेरे में बह गया, ग्रामीण हुए परेशान

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा,कचलाकोट
उत्तराखंड में लगातार हो रही वर्षा ने परेशानियां बढ़ा दी हैं. विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की बारिश आम जन जीवन पर कहर बनकर टूटी है. अभी इससे तत्काल राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के चार जनपदों में आगामी 9 जुलाई तक आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य के नैनीताल बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में आगामी 9 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक में भी बारिश कहर बरपा रही है,वहीं प्रधान योगेश सिंह बोरा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नैनीताल ओखलकांडा के कचलाकोट भूमियाधार के पास सड़क का एक हिस्सा इस्कवर सहित गधेरे में बह गया जिससे कई गांवों को जोड़ने वाला कचलाकोट सुनकोट मोटरमार्ग अवरुद्ध होने से आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. वहीं ग्रामीण गधेरे में पत्थर लगाकर मोटर मार्ग पर आने जाने के लिए अस्थाईरूप से तैयार कर रहे हैं । वही ग्रामीणों ने प्रशासन से मोटर मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है । ‌