@ गौलापार में त्रिस्तरीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ मुख्य …. ★. हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी , गौलापार मंडल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने किया शुभारंभ …. ★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….

542

@ गौलापार में त्रिस्तरीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ मुख्य ….

★. हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी , गौलापार मंडल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने किया शुभारंभ ….

★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….

गौलापार हल्द्वानी
ग्राम हरिपुर गौलापार मे देवभूमि जनसेवा संस्था एवं जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूपा देवी ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी , डा० मुकेश बेलवाल महाप्रबंधक बेलवाल भोग, एन०पी टम्टा सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, प्रकाश बिष्ट प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि जनसेवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप रेखा बताई।

इसके उपरांत एन०पी० टम्टा ने जिला उद्योग केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी। मुकेश बेलवाल ने उद्योग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
रूपा देवी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सहारना की।
प्रकाश बिष्ट ने फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता बताइए जिससे महिलाएं घर पर ही अचार ,जैम, बनाकर स्वरोजगार कर सकती हैं ।प्रशिक्षण के उपरांत 35% सब्सिडी मे स्वरोजगार करने मे जिला उधोग केन्द्र मदद करेगा।

 

इस दौरान नीता भट्ट ,गीता देवी, हंसी बिष्ट ,दीपा देवी ,कलावती देवी, शोभा बिष्ट, आदि उपस्थित रही।