@. ज्ञापन… ★. वन विभाग के नोटिस पर डीएफओ कार्यालय में गरजे बागजाला के लोग गौलापार बागजाला के लोगों ने वन विभाग पर लगाया नोटिस देकर उत्पीड़न का आरोप रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

599

@. ज्ञापन…

★. वन विभाग के नोटिस पर डीएफओ कार्यालय में गरजे बागजाला के लोग

गौलापार बागजाला के लोगों ने वन विभाग पर लगाया नोटिस देकर उत्पीड़न का आरोप

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार /बागजाला
वन विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के खिलाफ गौलापार स्थित बागजाला के ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। डीएफओ को ज्ञापन देकर नोटिस के माध्यम से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।वन अधिकार समिति बागजाला के बैनर तले देवला तल्ला बागजाला के ग्रामीण पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह नौला, समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट सचिव प्रेम जोशी व इंदर पाल आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण तराई पूर्वी डीएफओ के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र में तीन आंगनबाड़ी केंद्र, दो विद्यालय, दो नलकूप, व लोगों के घरों में सालों से बिजली-पानी के कनेक्शन हैं। पीढ़ियों से बागजाला क्षेत्र में रह रहे हैं। इधर, वन विभाग उनको वन अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता देने की जगह अनाधिकृत कब्जेधारी बता रहा है। यहां पूर्व ग्राम प्रधान एवं सांसद प्रतिनिधि विकासखंड हल्द्वानी त्रिलोक सिंह नौला , वनअधिकार समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट सचिव प्रेम जोशी, भुवन कुमार, बसंत कुमार, जगदीश नौला, राजेन्द्र प्रसाद, नंद किशोर, राकेश, नंदा बल्लभ भट्ट, कृष्ण नंद, टीका राम, जगदीश पांडे, उमेश चन्द्र, नरेश जोशी, रूप राम, हरपाल सिंह नयाल, देवराज, भुवन चन्द्र पलड़िया, जीवन सिंह, टीकम सिंह, नसीम, आन सिंह चौहान, दिवान राम, किशनानंद भट्ट, संतोष टम्टा आदि मौजूद रहे।