@. प्रतियोगिता… ★. राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में खेलकूद प्रतियोगिका का हुआ आयोजन ★. सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला भी रहे मौजूद, बच्चों का किया उत्साहवर्धन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

287

@. प्रतियोगिता…

★. राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में खेलकूद प्रतियोगिका का हुआ आयोजन

★. सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला भी रहे मौजूद, बच्चों का किया उत्साहवर्धन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार/बागजाला
ग्राम पंचायत देवला तल्ला के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान  विनीता त्रिलोकनौला एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक अध्यापिकाओं एवं जगदीश आर्या ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया ।खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने कौशल और हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में इस आयोजन से खासा जोश देखने को मिला। खेलो इंडिया की तर्ज में न्याय पंचायत विकासखंड हल्द्वानी तथा जिला स्तरीय में खेलकूद प्रतियोगिताओं में लक्की पुत्र संतोष 100 मी दौड़ तथा गोला फेक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा फैजान पुत्र अफजाल ने 200 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन दोनों विद्यार्थियों को प्रधान श्रीमती विनीता त्रिलोकनौला नौला द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में प्रमाण पत्र वितरित किए जिला स्तरीय सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं दी । वहीं पूर्व प्रधान एवं सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद प्रतियगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों द्वारा दिलचस्पी दिखाई जा रही है। सभी बच्चे इस आयोजन को खेल के नजरिए से ही नहीं, बल्कि वे सभी इसे अपनी जीवन शैली से भी जोड़ रहे हैं। कहीं न कहीं यह प्रगतिशीलता देश के लिए अच्छे संकेत हैं। ऐसे आयोजन समय समय पर होने जरूरी हैं। जिनसे बच्चों में खेल भावना के अलावा, शारीरिक दक्षता का भी विकास हो सके। इस आयोजन से प्रत्येक बच्चे के कौशल और दक्षता का बखूबी पता चला है।