@टिहरी लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को मिल रहा समर्थन ★ग्रामीणों का समर्थन से मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा है…. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

42

@टिहरी लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को मिल रहा समर्थन

★ग्रामीणों का समर्थन से मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा है….

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को मिल रहा युवाओं और ग्रामीणों का समर्थन जिसके चलते इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा है। वहीं टिहरी लोकसभा की इस सीट पर लंबे समय से राज परिवार का दबदबा रहा है,पहले भी इस सीट को लेकर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर रही है। लेकिन इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने इस सीट से इस बार दावेदारी की है जो इस चुनाव का समीकरण बदलने में अहम भूमिका निभा सकते है । बात दें टिहरी लोकसभा में कई क्षेत्र से युवाओं का समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी को मिलता जा रहा है। जिसके चलते बॉबी पंवार का नाम चर्चा में बना हुआ है, गंगा और यमुनाघाटी में कई गांव ने बैठक कर बॉबी को  समर्थन दे चुके है। इसके अलावा छात्र संगठन के  देवराज जिलाध्यक्ष छात्र संगठन उत्तरकाशी भी बॉबी के समर्थन में आगे आ रहे है। उत्तरकाशी में भाजपा के एक मंडल उपाध्यक्ष और एक मंडल महामंत्री भी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में इस्तीफा दे चुके है।टिहरी लोकसभा में आने वाले समय बड़े नेताओं के दौरे से चुनाव में अभी कई रंग देखने को मिलेंगे। लेकिन जिस तरह निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को ग्रामीण शहरी क्षेत्र और सोशल साइड पर समर्थन मिल रहा है।