@ आगामी 9 अक्टूबर 2023 को होगा सक्षम का प्रान्त अधिवेशन… ◆अधिवेशन की सफलता हेतु देहरादून में हुई बैठक में विभिन्न समितियों का हुआ गठन… ◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) ‘स्टार खबर”..

316

@ आगामी 9 अक्टूबर 2023 को होगा सक्षम का प्रान्त अधिवेशन…

◆अधिवेशन की सफलता हेतु देहरादून में हुई बैठक में विभिन्न समितियों का हुआ गठन…

◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) ‘स्टार खबर”..

देहरादून:
उत्तराखंड सक्षम प्रांत इकाई द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देहरादून में तिलक रोड स्थित संघ कार्यालय में सक्षम के प्रांत एवं जिला स्तरीय दायित्व धारियों की बैठक का आयोजन प्रांत अध्यक्ष ललित पंत की अध्यक्षता में हुआ। बैठक का संचालन प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी ने किया।

आगामी 9 अक्टूबर 2023 को देहरादून में सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन प्रस्तावित है इस अधिवेशन को अधिक से अधिक सफल बनाने एवं दिव्यांगों की मूलभूत समस्याओं से सरकार को अवगत कराने पर भी चर्चा हुई है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियां का गठन विधिवत रूप से किया गया।
जो कि निम्न प्रकार हैं।

1:— *स्वागत समिति*
ममता रावत , निरुपमा सूद , ललिता उनियाल , आरती खंतवाल , सोनिया अरोड़ा , कृष्णा भंडारी , जय भंडारी , लता पंत ।

2:— **मांग पत्र प्रारूप समिति*
पवन शर्मा , महेश चंद्र पंत ,हिम्मत सिंगवाल , संदीप अरोड़ा , सचिन बडेरा , उमेश ग्रोवर , भुवन चंद्र गुणवंत , अरूण गुप्ता ।

3:—- *भोजन एवं जलपान व्यवस्था समिति*

सज्जन नेगी , पी.सी. डबराल , कीर्ति भट्ट , दरबान सिंह नेगी ,सुभाष ढौंडियाल ।

4 *:-यातायात एवं आवास समिति*
मानवेंद्र सती , यशपाल असवाल , मानसी मिश्रा , राहुल नेगी ।

5 *:दिव्यांग एकत्रीकरण समिति*
अनंत मेहरा , अमित डोभाल ,अपूर्व नौटियाल , संदीप अरोड़ा , उमेश ग्रोवर , अरुण कुमार चौधरी ।

6 *:निमंत्रण/ प्रचार समिति*
डॉ प्रमोद उनियाल, वीरेंद्र मुंडेपी, भगवान सिंह केड़ा , चंद्र मोहन सिंह रावत , सुंदर सिंह सजवान ।

7:—- *वित्त समिति*
डा ललित मोहन उप्रेती , प्रीतम गुप्ता , सत्येंद्र सिंह , जय प्रकाश गर्ग , अनिल मिश्रा , श्याम धानक , सतीश चौहान , जगदीश लखेड़ा , योगम्बर सिंह रावत , पृथ्वी पाल सिंह रावत , एस .पी. सिंह , प्रदीप सैनी , सुरेश कपिल ।

8:— *मंच सहयोग समिति*
निशा गुप्ता , विपुल उनियाल ।

9 *:दिव्यांग पारितोषिक समिति*
ललित पंत , डॉ. अतुल गुप्ता ।

प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सभी समितियो से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने का आवाहन किया एवं उन्होंने बताया कि इस अवसर पर खेल, शिक्षा, सामाजिक सेवा, कला एवं प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक जिले से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 दिव्यांग जनों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवेशन से पूर्व वृहद दिव्यांग रैली भी आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व अष्टावक्र जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने अष्टावक्र जयंती भी मनाई गई।

अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक जी, प्रांत प्रचारक जी उत्तराखंड, सक्षम के अखिल भारतीय दायित्वधारियों व विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को भी आमंत्रित किया गया है।