@हिंदू युवक ने की फरीन से शादी तो रास्ते से गायब हो गई लड़की… ★अब हाईकोर्ट ने एसएसपी को किया तलब और पूछा क्यों नहीं किया आदेश का पालन ★रिपोर्ट– (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

118

@हिंदू युवक ने की फरीन से शादी तो रास्ते से गायब हो गई लड़की…

★अब हाईकोर्ट ने एसएसपी को किया तलब और पूछा क्यों नहीं किया आदेश का पालन

★रिपोर्ट– (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने हरिद्वार एसपी और कोतवाल मंगलौर को अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट पूछा है कि क्यों हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ कोर्ट ने दोनों की पेशी कोर्ट में लगाई है ।दरअसल अक्षय ने इसी साल जून में फरीन उर्फ माही ने शादी की जिसके बाद वो हाईकोर्ट पहुंचे तो हाईकोर्ट ने उनको 26 जून को सुरक्षा के आदेश दे दिये लेकिन इसके बाद 24 जुलाई को लड़की के घर वालों ने रास्ते से युवती को उठा ले गये जिसके बाद उसको लड़के से नहीं मिलने दिया ।अब अक्षय ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है।