@ नैनीताल कबाड़ की फेरी करने वालों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, योजना से जोड़ने का अभियान …… ★योजना के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया….. ★ रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

104

@ नैनीताल कबाड़ की फेरी करने वालों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, योजना से जोड़ने का अभियान ……

★योजना के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया…..

★ रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल आज नगर पालिका सूडा अनुभाग व थाना तल्लीताल पुलिस के द्वारा कबाड़ की फेरी करने वालों को ,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, योजना से जोड़ने का अभियान चलाया गया। इस दौरान सूडा अनुभाग के चंदन भंडारी,जितेंद्र राणा और चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा द्वारा बूचड़ खाना क्षेत्र में जाकर कबाड़ और फेरी लगाने वालों लोगों को चिन्हित किया गया और आजीविका मिशन योजना के लाभों के बारे में जागरूक किया गया, सूडा अनुभाग के चंदन सिंह भंडारी के द्वारा बताया गया इस योजना में जुड़ने पर गरीब परिवार को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा साथ ही शिक्षा,रोजगार,मेडिकल,रोजगार के लिए सस्ता बैंक लोन जैसी सुविधाओं का लाभ आसानी से गरीब परिवारों को मिल पाएगा।