@दुःखद ★तल्ला बगड़ संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी  घर से लापता…. रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल

646

@दुःखद

★तल्ला बगड़ संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी  घर से लापता….

रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल से लगे तल्ला बगड़ निवासी गोधन सिंह मेहरा की पुत्री सुमन मेहरा ( 22)  को शाम  5:00 बजे घर संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हुई ।जंगली जानवर के खतरे को देखते हुए गांव वालों द्वारा दी गई सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत लड़की की खोजबीन शुरू की गई ।  वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद तिवारी का कहना है कि अंधेरा होने के कारण लड़की को खोजने में दिक्कत आ रही है। जहां-जहां पर  जंगली जानवर द्वारा घसीटने के कोई निशान नही मिल रहे हैं । उनका कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि हमला करने वाला जानवर कौन सा था जांच के बाद ही पता चल पाएगा । वन विभाग की टीम को देर रात तक  खोज करने के बाद कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई ।वहीं  शनिवार को सुबह टीम फिर से गस्त के लिए जाएगी ।  इस घटना के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है व पूरे क्षेत्र में दहशत का  माहौल है ।