@नैनीताल झील के किनारे शराब पीने वालों की खैर नहीं…. ★तल्लीताल पुलिस ने चलाया शराबियों के खिलाफ अभियान… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर “नैनीताल….

94

@नैनीताल झील के किनारे शराब पीने वालों की खैर नहीं….

★तल्लीताल पुलिस ने चलाया शराबियों के खिलाफ अभियान…

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर “नैनीताल….

नैनीताल – तल्लीताल दो शराबियों का पंप हाउस कनेडियन पार्क में हुआ 81 पुलिस एक्ट के तहत हुआ चालान हुआ। बात दें मालरोड के किनारे कनेडियन पार्क,पंप हाउस के पास गाइड और कुछ लोग शाम के समय चोरी छुपे शराब पीने की शिकायत पर आज चीता मोबाइल हेड शिवराज राणा, और एडिशनल एस. आई अंजुला जोन द्वारा छापा मारा जिसमें दो शराबियों को झील के किनारे शराब पीते हुए पकड़ा गया ,जिनके मौके पर ही 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया और सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। तल्लीताल पुलिस द्वारा यह अभियान रोज चलाया जाएगा और खुले में शराब पीने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।