@ पार्किंग के नाम पर पर्यटकों से लूट…. ★निर्धारित दर से ज्यादा वसूला जा रहा मोटरसाइकिल पार्किंग शुल्क.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

153

@ पार्किंग के नाम पर पर्यटकों से लूट….

★निर्धारित दर से ज्यादा वसूला जा रहा मोटरसाइकिल पार्किंग शुल्क..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती )
“स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल/ सरोवर नगरी के जू क्षेत्र में कैंट ने बनी पार्किंग में मोटरसाइकिल वाहनों से वसूला जा रहा दोगुना शुल्क जबकि पहले से ही जू रोड में मोके पर लगे बोर्ड में वाहनों का निर्धारित शुल्क 30 रुपये है वहीं कर्मचारियों की ओर से 50 व 100 रुपये वसूले जा रहे हैं। बता दें बुधवार को कई पर्यटकों ने पर्ची दिखाकर पार्किंग का ज्यादा शुल्क लेने पर विरोध जताया। छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।