@जनपद नैनीताल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संचालित…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल.

21

@जनपद नैनीताल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संचालित….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ आज जनपद नैनीताल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न इकाइयों में हेपेटाइटिस के लक्षण और करण के विषय में लोगों को बताया गया। साथ ही हेपेटाइटिस से बचाव के उपाय भी जन सामान्य को बताएं गए।
जनपद नैनीताल में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्रों समेत समस्त चिकित्सा इकाइयों में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेपेटाइटिस के लक्षण पीलिया, भूख कम लगना,पेट दर्द होना, उल्टी होना थकान, वजन घटना आदि लक्षणों के विषय में जानकारी दी गई।
नैनीताल में संचालित कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। यह भी बताया गया,हेपेटाइटिस असुरक्षित सुई के इस्तेमाल से, दूषित जल भोजन के इस्तेमाल से, असुरक्षित रक्त, असुरक्षित यौन संबंध के कारण भी होता है।
इस अवसर पर नैनीताल नगर में प्रयोगांक संस्था द्वारा उमेश कांडपाल के निर्देशन में हेपेटाइटिस से बचाव के संबंध में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई। नाटक में उमेश कांडपाल मुकेश धस्माना अमन कुमार काव्यांश प्रियांशु बिष्ट पंकज कुमार आदित्य आदि ने प्रतिभा किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जन सामान्य को यह भी बताया गया कि अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी चिकित्सालय में जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।