@दीक्षारंभ के अंतिम दिन विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

33

 

@दीक्षारंभ के अंतिम दिन विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

 

नैनीताल/दीक्षारंभ के अंतिम दिन विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें क्सटेम पूर ,क्विज , पोयम प्रतियोगिता हुई । समापन समारोह में अतिथि संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रसासनिक एकेडमी ए टी आई डॉक्टर महेश कुमार जॉइंट डायरेक्टर, ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया में ज्यादा समय बर्बाद ना करने की सलाह दी । उन्होंने‌ चार डी डिजायर, डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और डेडीकेशन, को सफलता का मंत्र बताया। प्रमोद कुमार, एसडीएम, नैनीताल, ने छात्रों को अपने विवेक का सही इस्तेमाल करने और उचित दिशा की ओर बढ़ने की सलाह दी। कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने कहा की विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करे । विद्यार्थी देश का भविष्य है जो देश ,प्रदेश को विकास में आगे ले जाते है ।कुलपति ने कहा की विद्यार्थी को यदि कुछ दिक्कत है तो मुझे सीधे संपर्क कर सकते है ।कुलपति ने विद्यार्थी से कुमाऊनी भाषा में भी बात की । प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ,डॉक्टर महेश कुमार , एसडीएम नैनीताल द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यह भी आश्वासन दिलाया कि वे और विश्वविद्यालय हमेशा उनके हितों के लिए प्रयासरत है । इसके अलावा दीक्षारंभ को सफल बनाने में लगी पूरी टीम को भी कुलपति द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समापन समारोह में भूमिका ,रक्षिता ,राहुल ,मनीष नए फीड बैक दिया ।समापन समारोह में कुलपति प्रो दिवस एस रावत,डॉक्टर महेश कुमार , एसडीएम प्रमोद कुमार को पुष्प गुच्छ ,शॉल उड़ाकर ,प्रतीक चिन्ह से सामंत किया गया ।समापन समारोह में निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा डॉक्टर गीता तिवारी ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की।।कार्यक्रम का सफल संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर तथा कार्य वाहक डीएसडब्ल्यू प्रो ललित तिवारी ने किया ।प्रतियोगिताओं का संचालन डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर ऋचा गिनवाल, डॉक्टर मनीषा सांगुरी ,डॉक्टर निधि वर्मा ,डॉक्टर सारिका वर्मा ,डॉक्टर सरोज शर्मा ने किया। आज दीक्षारंभ में डीन प्रो चित्रा पांडे , प्रो सूची बिष्ट ,प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर महेश आर्य ,डॉक्टर सीमा चौहान ,शुभम विश्वकर्मा ने सेल की जानकारी दी । मेंहदी में निहारिका ,अंजली , प्रार्थना ,पोस्टर सागर , अलीमा,निबंध में श्रेया ,सौम्या , प्रिया ,वंशिका ,गीत में रवीना ,अक्षु ,सिद्धि , पोयम में दीपांशु ,चेतना ,मनीष , एक्सटेंपोर में राहुल ,धनिष्ठा ,रक्षिता ,क्विज में राहुल ,दीपांशु , साकेत नए प्रथम ,द्वितीय ,तृतीया पुरुस्कार प्राप्त किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर नीलू लोधियाल, प्रोफेसर सुषमा टम्टा, डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉ रीना सिंह, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉ ह्रदेश कुमार, , डॉक्टर आंचल, डॉ भूमिका प्रसाद, शोध छात्रा स्वाति जोशी, डॉक्टर दीपाक्षी जोशी , डॉक्टर रितेश साह , आभा,अनीशा , आयशा ,भावना ,दीपू बिष्ट ,कुंदन ,अजय ,रितेश ,गणेश आदि का विशेष योगदान दिया।