@कड़ी मेहनत का नतीजा… ★नैनीताल के बैडमिंटन खिलाड़ी धीरज गोस्वामी का हुआ मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना में चयन.. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल

34

@कड़ी मेहनत का नतीजा…

★नैनीताल के बैडमिंटन खिलाड़ी धीरज गोस्वामी का हुआ मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना में चयन..

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल..

 

नैनीताल बैडमिंटन प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जहां डी एस ए बैडमिंटन हाल में प्रशिक्षण ले रहे लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र धीरज गोस्वामी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए हो गया है।
धीरज पिछले 2 साल से अपने कोच गौरव सिंह नयाल से बैडमिंटन और फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण ले रहे है। यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने कुल चयनित 25 खिलाड़ियों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, धीरज नैनीताल नगर पालिका के 150 छात्र छात्राओं में से एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनको यह छात्र वृत्ति प्राप्त हुई है।
अब धीरज को एक साल के लिए 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
धीरज की इस उपलब्धि के लिए नैनीताल डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया , बैडमिंटन सचिव वीरेंद्र शाह व भीमताल खेल समन्वयक कंचन रावत ने शुभकामनाएं दी।