@स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे वेस्ट वंडर पार्क…. ★प्लस्टिक की बोतलोें से पार्कों का सौंदर्यीकरण… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

48

@स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे वेस्ट वंडर पार्क….

★प्लस्टिक की बोतलोें से पार्कों का सौंदर्यीकरण…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल / नैनीताल नगर पालिका की ओर से नगर के पार्कों का वेस्ट मेटिरियल से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अब तक पालिका की ओर से दो पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए दो हजार से ज्यादा प्लास्टिक की बोतलों को उपयोग किया गया है। जल्द ही और पार्कों को भी इसी तरह सजाया जाएगा।
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका की ओर से शहर के वेस्ट मेटिरियल से वेस्ट बंडर पार्क बनाए जा रहे हैं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में जमा हुई पानी की बोतलों व गाड़ियों के टायरों में रगं भरकर पार्कों को आकर्षक बनाया जा रहा है। इससे शहर में प्लास्टिक की बोतलें व अन्य सामान भी नहीं फैलेगा और पार्कों का सौंदर्यकरण भी हो सकेगा। जिसके तहत रविवार को पालिका की ओर से चिल्ड्रन पार्क को प्लास्टिक की बोतलों व टायरों से सजा दिया गया है। साथ ही पार्क में पौधे भी रोपे हैं। वहीं पंत पार्क को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों की ओर भी पालिका की इस पहल की सराहना की जा रही है। नगर पालिका ईओ पूजा चंद्रा ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के तहत हजारों पानी की बोतलें व गाड़ियों के टायर एकत्र किए गए हैं। बोतलों व टायरों को विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगा जा रहा है। जिसके बाद पार्क में क्यारियों और फुटपाथ के चारों ओर बोतलों को जमीन में लगाया जा रहा है। बताया कि एक पार्क में लगभग दो हजार बोतलें लगाई गई हैं। बताया कि अन्य वेस्ट कूड़े से भी पार्कों को सजाया जाएगा। ताकि समाज में अच्छा संदेश जा सके।