@कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल उधसिंहनगर सांसद माननीय अजय भट्ट से शिष्टाचार मुलाकात…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती)”स्टार खबर ” नैनीताल..

41

@कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल उधसिंहनगर सांसद माननीय अजय भट्ट से शिष्टाचार मुलाकात….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती)”स्टार खबर ” नैनीताल..

 

नैनीताल/ कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल उधसिंहनगर सांसद माननीय अजय भट्ट से शिष्टाचार मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया । कूटा ने अजय भट्ट के नैनीताल प्रवास के दौरान नैनीताल क्लब नैनीताल में मुलाकात कर ज्ञापन दिया । कूटा ने कहा कि ऐसे प्राध्यापकों को जिन्हे 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में पूर्ण हो गए हैं उनका वेतन यू.जी.सी नियमानुसार दिया जाना चाहिए, उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यू.जी. सी नियमानुसार 57,700 प्रतिमाह दिया जाय तथा माननीय उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों को नियमतीकरण के लिए
शासनादेश जारी किया जाय। कूटा ने कहा कि उच्च शिक्षा उत्तराखंड के वेकेशन स्टाफ को पूर्व में दी जा रही ग्रीष्म तथा शीत अवकाश 60 दिन किया जाय अथवा अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति 31दिन का उपार्जित अवकाश दिया जाए।कूटा ने यह भी कहा की मानसून में नैनीताल के अंतरिक मार्गों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिनको ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाय।
कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष के साथ विधायक सरिता आर्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ,नितिन कार्की,प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ. विजय कुमार इत्यादि शिष्टमंडल में सम्मिलित रहें।