@सूखाताल रामलीला कमेटी की बैठक.. ★अध्यक्ष गोपाल रावत के नेतृत्व में बैठक.. ★रामलीला को लेकर बांटी गई जिम्मेदारियां.. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल…

67

@सूखाताल रामलीला कमेटी की बैठक..

★अध्यक्ष गोपाल रावत के नेतृत्व में बैठक..

★रामलीला को लेकर बांटी गई जिम्मेदारियां..

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल…

 

नैनीताल/ सरोवर नगरी नैनीताल की प्रतिष्ठित *आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल* के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व सदस्यों की आज दिनांक 30 अगस्त को कमेटी की बैठक की गई।कमेटी के *अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह रावत* की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमे पदाधिकारी बनाए गए रितेश साह महासचिव, हरिश तिवारी कोषाध्यक्ष, सावित्री सनवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती हेम लता पांडे,श्रीमती माया पंत, विक्रम साह उपाध्यक्ष, *मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत*,आशीष सनवाल, नासिर अली सचिव, करण ललित साह,आशु भारती उपसचिव, सह कोषाध्यक्ष अंकित भट्ट, सांस्कृतिक सचिव मुकेश धस्माना,भूमिका पंत, प्रबंधक श्री विनोद कुमार,प्रवक्ता विश्वेबकेतु वैध, उद्घोषक शैलेन्द्र साह तथा संरक्षक डी डी साह,रमेश पांडे और दीप भट्ट बनाएं गए। कार्यकारणी सदस्य में दया बिष्ट, जीवंती भट्ट, उमा साह, नंदिनी पंत,मीनू बुधलाकोटी,मोहित लाल साह, मनोज साह,अजय यादव,मोहन कांडपाल, भोपाल कार्की,अमिताभ साह,पंकज चौहान,विमल बिष्ट,हेमा साह,हंसा पंत,नीलू भट्ट,कमला पंत,विमला कांडपाल,लता मेहरा,पंकज पंत,कमल भट्ट,हेम चन्द्र,मदन मेहरा,विनीत साह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट,विनय चौहान, खड़क सिंह,श्याम सिंह,गौरव तिवारी,महिपाल सिंह भाकुनी, जी के गौरव,दीवान बिष्ट,गोविंद मेहरा आदि बनाए गए।जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही मां नंदा सुनंदा महोत्सव हेतु कदली वृक्ष के स्वागत को लेकर योजना बनाई गई। 02/10/2024 से प्रारम्भ होने वाली रामलीला को भव्य बनाने की योजना बनाई गई, तय किया गया की पुराने कार्यकर्त्ताओं व पुराने पदाधिकारीयों का प्रत्येक दिन रामलीला मंच में सम्मान किया जायेगा।