@अब अब्दुल मलिक की जमानत पर फैसला करेगी ये कोर्ट… ★जमानत के लिए इंतजार तो कल दाखिल होगी याचिका.. ★बनभूलपुरा हिंसा का है मलिक मुख्य आरोपी.. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

41

@अब अब्दुल मलिक की जमानत पर फैसला करेगी ये कोर्ट…

★जमानत के लिए इंतजार तो कल दाखिल होगी याचिका..

★बनभूलपुरा हिंसा का है मलिक मुख्य आरोपी..

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल – बनभूलपुरा कांड़ के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को जमानत के लिए इंतजार करना होगा। अब हाईकोर्ट की डबलबेंच अब्दुल मलिक की जमानत पर फैसला करेगी। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने संवैधानिक सवाल पर अपना आदेश जारी कर दिया है कोर्ट ने माना है की यूएपीए की धाराओं में दर्ज मुकदमे में जमानत याचिका सुनने का अधिकार सिर्फ खण्ड़पीठ को है ना कि एकलपीठ को सरकार ने जमानत याचिका के दौरान कोर्ट में तर्क दिया था कि एकपीठ ऐसे मामलों में जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकती है.वहीं अब्दुल मलिक की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में राज्य की पुलिस जांच कर रही है और सेशन कोर्ट ने मामला सुना है तो एकलपीठ इस मामले को सुन सकती है..आपको बतादें कि नैनीताल के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा हुई थी इस दौरान उपद्रवियों ने थाने को फूंक दिया तो आस पास आगजनी की घटना को अंजाम दिया..इस मामले में अब्दुल मलिक को मुख्य आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया था और सैंकड़ों लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में की गई थी। पिछले दिनों 50 आपरोपियों की जमानत के बाद अब अब्दुल मलिक ने जमानत के लिये याचिका दाखिल की थी।