@बलात्कार मामले में फंसे मुकेश बोरा का मामला हाईकोर्ट में.. ★कार्यकाल के दौरान का निकला एक और मामला… ★चारों तरफ से फंसते जा रहे हैं मुकेश बोरा की बड़ी मुश्किलें.. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल…

857

@बलात्कार मामले में फंसे मुकेश बोरा का मामला हाईकोर्ट में..

★कार्यकाल के दौरान का निकला एक और मामला…

★चारों तरफ से फंसते जा रहे हैं मुकेश बोरा की बड़ी मुश्किलें..

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ बलात्कार के मामले में फंसे दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के कार्यकाल में हुए घोटाले उजागर होने लगे हैं,2022-2023 में हुए टेंडर घोटाले में कार्यवाहीनहीं होने पर मामला हाईकोर्ट पहुंचा है।हाईकोर्ट ने आज सरकार से पूछा है कि कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में क्या कार्यवाही की गई है उसकी पूरी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें। आपको बतादें कि 2022-23 में विभिन्न कामों के लिये दुग्ध संघ अध्यक्ष द्वारा टेंडर निकाले गये अपनो को लाभ देने के लिये अनिमित्ताएं सामने आई तो टेंडर शर्तों का उलंघन किया गया वहीं एक ही खाते से तीनों ठेकेदारों ड्राफ्ट तैयार किया गया और एक ही कुरियर कम्पनी द्वारा दुग्ध संघ में दस्तावेज भेज दिये गये,हांलाकि शिकायत के बाद जांच हुई और कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट में अनिमित्ताएं होने की रिपोर्ट शासन में भेजी इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन इस बार के टेंडर में भी इन सभी गलतियों को दोहराया गया,जिसके बाद अब देव भूमि ट्रेडर्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की है।