@नैनीताल लोअर मॉलरोड में टूटी हुई रेलिंगों की कार्य शुरू… ★ नंदा देवी डोला भ्रमण के दौरान कई लोग गिरे थे झील में…… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

54

@नैनीताल लोअर मॉलरोड में टूटी हुई रेलिंगों की कार्य शुरू…

★ नंदा देवी डोला भ्रमण के दौरान कई लोग गिरे थे झील में……

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

नैनीताल- नैनीताल की लोअर मॉलरोड में नंदा देवी डोला भ्रमण के दौरान तालाब के किनारे की बनी रेलिंग के टूटने से कई लोग झील में गिर गए थे जिसके चलते सिंचाई विभाग ने टूटी हुई रेलिंगों की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। बीते दिनों नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण के दौरान टूटी रेलिंग के कारण कई लोग झील में जा गिरे थे।
बता दें कि लोअर मॉलरोड में बीते लंबे समय से कई स्थानों पर पुरानी रेलिंग टूटी पड़ी हैं। कई स्थानों पर टूटी हुई रेलिंगों को तार से बांधकर रोका गया है। क्षतिग्रस्त रेलिंगों के चलते नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोअर मॉलरोड से कई लोग झील में गिर गए थे। लेकिन उसके बाद भी विभाग की ओर से रेलिंग को रस्सी से बांधकर फिर खड़ा कर ​दिया था। स्थानीय लोगों ने टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत या नई व मजबूत रेलिंग लगाने की मांग की तो विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। विभाग की ओर से सड़क किनारे टूटी हुई रेलिगों की मरम्मत शुरू कर दी है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से गिरी हुई लोहे की रेलिंग को रस्सी से बांधकर खड़ा किया गया था। अब टूटी हुई रेलिगों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। ताकि लोगों के झील में गिरने का खतरा ना रहे।