@नैनीताल- सल्ट हादसे में घायल मरीज को किया गया एयरलिफ्ट… ★गंभीर रूप से घायल मरीज कउपचार ऋषिकेश एम्स होगा.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

41

@नैनीताल- सल्ट हादसे में घायल मरीज को किया गया एयरलिफ्ट…

★गंभीर रूप से घायल मरीज कउपचार ऋषिकेश एम्स होगा..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

अल्मोड़ा / अल्मोड़ा जिले के सल्ट (मर्चुला ) के कूपी बैंड में कल सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी इस दौरान दुर्धटना में सामान्य रूप से घायलों को उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में किया जा रहा है वहीं गंभीर रूप से घायल मरीज को ऋषिकेश एम्स को एयरलिफ्ट किया गया सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ,तहसीलदार सचिन कुमार एअरलिफ्ट के दौरान मौजूद रहे जिनकी देखरेख में गंभीर घायल एक मरीज को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है, जहां पर गंभीर रूप से घायल मरीज का उपचार किया जाएगा,सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में सल्ट सड़क हादसे के 9 घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें कुछ घायलों को डॉक्टरों की सलाह पर ऋषिकेश एम्स को एयरलिफ्ट किया जाना है,फिलहाल एक घायल को एयरलिफ्ट किया गया है।