@कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रॉफ शिव दत्त तिवारी ने आज प्राण वायु अभियान चलाया… ★पौधे जीवन का आधार है तथा पर्यावरण को संतुलन में अहम.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

12

@कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रॉफ शिव दत्त तिवारी ने आज प्राण वायु अभियान चलाया…

★पौधे जीवन का आधार है तथा पर्यावरण को संतुलन में अहम..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…म

नैनीताल / कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रॉफ शिव दत्त तिवारी ने आज डीएसबी परिसर के बॉटनी विभाग में आज प्राण वायु अभियान चलाया तथा बहुवर्षीय पौधों के लिए प्राण वायु स्लोगन लिखा । इस अवसर पर उन्होंने कहा पौधे हमारे जीवन का आधार है तथा वो ही पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते है,जो पांच प्रकार के है । शैवाल,ब्रायोफाइट्स , टरिडोफाइट , जिम्नास्पर्मस तथा एंजियोस्परम है जिनकी पर्यावरण में  बहुत अहम भूमिका है ।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रॉफ लालित तिवारी ने कहा कि पौधे सभी जीवों को ऑक्सीजन के साथ- साथ भोजन भी प्रदान करते है । खाद्य श्रृंखला ही जीवों के प्राणों को संरक्षित करती है । इस अवसर पर प्रॉफ शिव दत्त तिवारी नए रसायन विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान ,कॉमर्स में भी प्राण वायु अभियान चलाया । कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष प्रॉफ एस एस बरगली , प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू लोधियाल ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉक्टर नवीन पांडे ,वसुंधरा ,दिशा ,विशाल , आनंद , पूजा ,फिजा ,कोमल कसक चंद्रा,तनिष्का मौजूद रहे ।