@. सनसनी… ★. पहाडपानी (कनवाडी) के गधेरे में मिला युवक का कंकाल ★. आखिर कैसे हुई युवक की मौत जांच में जुटी राजस्व पुलिस रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

707

@. सनसनी…

★. पहाडपानी (कनवाडी) के गधेरे में मिला युवक का कंकाल

★. आखिर कैसे हुई युवक की मौत जांच में जुटी राजस्व पुलिस

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

पहाड़पानी/धारी तहसील की ग्राम पतलिया के तोक कनवाड़ी के गधेरे में शुक्रवार शाम ग्रामीणों को एक युवक का कंकाल पड़ा दिखा। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस ने शनिवार को कंकाल कब्जे में लेकर पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस हल्द्वानी में रखवा दिया है। पतलिया क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक गंगा दत्त पलड़िया का कहना है कि शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर एक कंकाल बरामद किया है। पलड़िया के मुताबिक शव करीब तीन महीने पुराना होना प्रतीत होता है, ऐसे में उसकी पहचान होना मुश्किल है। शव के पास एक नीले रंग की जैकेट और हरे रंग की टी-शर्ट मिली है। ऐसे में कंकाल पुरुष का हो सकता है। कंकाल की पहचान के लिए उसे तीन दिन तक पोस्टमार्टम हाउस हल्द्वानी में रखवा दिया है। वहीं राजस्व पुलिस जांच में जुट गई है ।