@. बक्से में लाखों रुपए… ★ . चेकिंग के दौरान टिन के बक्से में मिले 22 लाख रुपए – ★ देखिए वीडियो ★. अंतरराष्ट्रीय झूला पुल में एसएसबी को चेकिंग दौरान नेपाली नागरिक से मिले लगभग 22 लाख की धनराशि रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

310

पिथौरागढ़ /धारचुला
गुरुवार को भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूला पुल में चेकिंग के दौरान 11 वी वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के धारचूला झूला पुल में तैनात जवानों ने नेपाल की ओर जाने की कोशिश कर रहे एक नेपाली युवक से टीन के बक्शे से लगभग 22 लाख की भारतीय मुद्रा लाख बरामद किए गए।
एसएसबी,कस्टम,पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवक के द्वारा बार बार नाम और पता अलग बताया जा रहा है। एसएसबी के अधिकारियो ने बताया की बाकी जानकारी पूरी जांच के बाद दी जाएगी।