@भीमताल नगर पालिका में जनहित समस्याओं के मिले बृजवासी…. ★ अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह से व्यवस्थाओं में सुधार की माँग रखी…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

39

@भीमताल नगर पालिका में जनहित समस्याओं के मिले बृजवासी….

★ अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह से व्यवस्थाओं में सुधार की माँग रखी….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

भीमताल ग्रीष्मकालीन सीजन को देखते हुए शहर के , पिकनिक स्पोर्ट, पार्कों, शहर की सड़कों की सफाई व्यवस्था, डाट मार्केट, ब्लाक रोड, मल्लिताल मार्केट की नालियों को हफ्ते में नियमित साफ किया जाए ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे। नवनिर्वाचित वार्ड 3,4 की पर्यटन सड़क के दोनों ओर फैले प्लास्टिक, कूड़े का निस्तारण किया जाए इन सभी मांगों को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह से मिले और उन्हें नगर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया साथ ही पूर्व के चयनित रुके हुए निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा कराने की मांग की जिस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने उन्हें बताया कि कर्मचारियों के चुनाव संबंधित प्रशासनिक कार्यो में व्यस्तता के कारण जन हित कार्य रुके हुए है शीघ्र ही उन्हें पूरा कराया जाएगा साथ ही शहर की स्वच्छता बनाए रखने के पर्यावरण मित्रों को शीघ्र टीम चयन कर निर्देश दिए जाएंगे जिससे संपूर्ण पालिका क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बनाई जा सकेगी l