@. प्रतिभा… ★. भीमताल का गौरव बनी 13 वर्षीय वैष्णवी वर्मा ने जीती ब्लैक बेल्ट ★. वैष्णवी का अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना है सपना रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

75

@. प्रतिभा…

★. भीमताल का गौरव बनी 13 वर्षीय वैष्णवी वर्मा ने जीती ब्लैक बेल्ट

★. वैष्णवी का अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना है सपना

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल::
औरों मार्शल आर्ट एकेडमी भीमताल द्वारा आयोजित बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में वैष्णवी वर्मा ने ब्लैक बेल्ट हासिल की। वैष्णवी वर्मा भीमताल की रहने वाली है।वैष्णवी ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल,कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी ने 13 वर्ष की आयु में ब्लैक बेल्ट हासिल कर अपने पिता देवेश वर्मा और हिमांशी वर्मा का नाम रौशन किया है। वैष्णवी वर्मा ने 7 वर्ष के अथक परिश्रम के उपरांत यह ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर उपलब्धि प्राप्त की है l उनका सपना अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शामिल होकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है।और अपने साथ-साथ भीमताल की अन्य बालिकाओं और महिलाओं को आत्मसुरक्षा की प्रेरणा देने का लक्ष्य लेकर आगे बड़ेंगी। सिकाई इंडिया महासचिव सिहान हिमांशु कुलेठा ने वैष्णवी और उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।