रोचक मुकाबले में जीती भारतीय शहीद सैनिक की बेटियां.. कल फाइनल में होगी ऑल सेंट्स कालेज से भिड़ंत.. बड़ा मुकाबला देखने पहुंचेंगी क्रिकेटर एकता बिष्ट

135

नैनीताल- नैनीताल के डीएसए मैदान में खेली जा रही प्रथम बालिका फुटबाँल प्रतियोगिता में मंगलवाल को सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गये हैं..भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और केएमवीएन द्वारा आयोजित इस फुटबाँल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के मुकाबले काफी रोचक रहे है..सेमीफाइनल में आज मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची यूपी उत्तराखण्ड़ की पहली ब्लाक प्रमुख महिला शांति बिष्ट ने खिलाडियों का परिचय लिया और उनको सुभकामनाएं दी है..9ए साइड़ बालिका फुटबाँल प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल और मोहनलाल साह स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मैच के दौरान कोई भी टीम फिल्ड़ गोल नहीं कर सकी..

बराबरी पर खत्म हुए इस मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिये हुए..मैच रेफरी डाँक्टर मनोज बिष्ट ने टाँच किया और मोहनलाल साह स्कूल ने पहले शूट लेने का निर्णय लिया..बराबरी के इस मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट भी बराबरी पर ही खत्म हुआ..हांलाकि इसके बाद सड़न डेथ में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की गोलकीपर बबली ने शूट को रोक दिया तो 10 नम्बर ने गोल कर अपनी टीम को विजय दिला दी..
इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आँल सेट्स कालेज नैनीताल वाइट एंड़ ब्लू के बीच खेला गया जिसमें आँल सेंट्स कालेज की ब्लू टीम ने वाइट पर एक के बाद एक 6 गोल दाग दिए..

कल डीएसए मैदान में ही इस प्रतियोगिता में तीसरे नम्बर के लिये मुकाबला खेला जाना है तो वहीं फाइनल में आँल सेंट्स कालेज और भारतीर शहीद सैनिक स्कूल की बेटियों के बीच बड़ा फाइनल मुकाबला खेला जाना है..इस मैच में महिलाओं के प्रतिभाग को बढाने के लिये बतौर अतिथि भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट मैदान में रहेंगी तो खिलाडियों का हौसला भी बढाएंगी। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की प्रथम ब्लॉक प्रमुख धारी की श्रीमती शांति बिष्ट रही ।जिन्होंने इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया ।


उनके साथ उत्तराखंड सरकार में वन और ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे । ।
मंगलवार को खेले गये मुकाबलों में रेफरी के तौर पर मनोज बिष्ट गुड्डू भारत वीर अनिल रावत और जनक बिष्ट रहे।तो इस दौरान महासचिव अनिल गाड़िया प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के बिशन सिंह मेहता डी एस ए के फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट,वॉलीबॉल सचिव पंकज बरगली बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं आल सेंट्स कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे संचालन उद्घोषक नवीन पांडे ने किया ।