@ वृक्षारोपण… ★. गौलापार पंचायत भवन में झंडारोहण के बाद किया गया वृक्षारोपण ★. सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला भी रहे मौजूद रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

137

@ वृक्षारोपण…

★. गौलापार पंचायत भवन में झंडारोहण के बाद किया गया वृक्षारोपण

★. सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला भी रहे मौजूद

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी गौलापार
आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और पहाड़ से लेकर मैदान तक बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ और अनेकों कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आजादी को याद कराने वाली कुछ ऐसी विरासते हैं जो आज भी कायम हैं और आजादी के उन पलों को याद दिलाती हैं। गौलापार में ग्राम प्रधान एवं सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने ग्राम पंचायत भवन देवला तल्ला में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वसुंधरा ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह में प्रभात फेरी के बाद झंडा रोहण किया और मिष्ठान वितरण कर सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने सामूहिक रूप से फलदार पौधारोपण किया ‌। वहीं सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी होगा। और शुद्ध हवा पेड़ों से मिलती है मशीनों से नहीं इसे जानकर सभी को कार्य करना होगा ।