@. अभिभावकों का आरोप अंतिम समय में मेडल की सूची से हटा दिया नाम….. ★. अभिभावकों ने कहा उच्च शिक्षा मंत्री धन डॉ धन सिंह रावत से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिकायत लेकिन नहीं हुई सुनवाई…… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…….

154

@. अभिभावकों का आरोप अंतिम समय में मेडल की सूची से हटा दिया नाम…..

★. अभिभावकों ने कहा उच्च शिक्षा मंत्री धन डॉ धन सिंह रावत से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिकायत लेकिन नहीं हुई सुनवाई……

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…….

हल्द्वानी नैनीताल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले उनकी बेटियों का नाम सर्वोच्च अंक के आधार पर मेडल वाली सूची में शामिल किया था । लेकिन दीक्षांत समारोह से ठीक पहले दोनों छात्राओं का नाम सूची से हटा दिया गया ।नानकमत्ता निवासी भुवनेश चंद्र जोशी ने बताया कि एमएससी वनस्पति विज्ञान में गोल्ड मेडल व ओवर ऑल सीएन राव साइंस टॉपर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली उनकी बेटी आकांक्षा जोशी का नाम नई लिस्ट में नहीं था ।जबकि प्रथम मेरिट सूची में 9 जनवरी को जारी किया गया था ।कीर्ति बल्लभ जोशी ने बताया कि एमएससी स्टैटिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली उनकी बेटी आंचल जोशी के सर्वोच्च अंक होने के बाद भी नई सूची में उनका नाम नहीं था ‌।दोनों अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक की लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई । उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई ।