@ हल्द्वानी में पूर्व सैनिक बोले मोदी है तो मुमकिन है…. ★. 54 पूर्व सैनिक ने ली बीजेपी की सदस्यता …. ★. जॉइनिंग समिति के प्रदेश संयोजक गोविन्द सिंह बिष्ट ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता …. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

259

@ हल्द्वानी में पूर्व सैनिक बोले मोदी है तो मुमकिन है….

★. 54 पूर्व सैनिक ने ली बीजेपी की सदस्यता ….

★. जॉइनिंग समिति के प्रदेश संयोजक गोविन्द सिंह बिष्ट ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता ….

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में सोमवार को भारतीय सेना के 54 सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को भाजपा जॉइनिंग समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

भजपा कार्यालय हल्द्वानी में सेवानिवृत्त कर्नल बी एस रौतेला के नेतृत्व में भारतीय सेना के 54 पूर्व सैनिक एवं सैन्य अधिकारियों को भाजपा के प्रति उनकी निष्ठा देखते हुए प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट ने फूलमाला एवं भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले अंग वस्त्र धारण करवा कर पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

भाजपा जॉइनिंग समिति के प्रदेश संयोजक गोविन्द सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में मौजूद सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा सच्चा देशभक्त हमेशा उस राजनीतिक दल के प्रति निष्ठा रखता है जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे , उन्होंने कहा आप सभी पूर्व सैनिकों के जीवन पर्यन्त देश के लिए समर्पण की भावना का भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सम्मान करता है और भाजपा परिवार में आपका स्वागत करता है ।

कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा आप सभी पूर्व सैनिकों ने भाजपा परिवार में आकर देश सेवा के बाद समाज सेवा का जो संकल्प लिया है इससे भाजपा कार्यकर्ता का मनोबल ऊंचा होगा और यह आत्मविश्वास भी होगा कि हम सही दिशा में समाज के प्रति कार्य कर रहे हैं ।

कार्यक्रम में भाजपा जॉइनिंग समिति के जिला संयोजक चंदन सिंह बिष्ट सह संयोजक सचिन शाह एवं खीमानन्द शर्मा, नवीन भट्ट ,सेवानिवृत्त मेजर के एस महर , कैप्टन एस एस राठौर , कैप्टन नारायण दत्त पांडे , कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा ,खुशाल सिंह रावल , हवलदार मोहन सिंह रौतेला , नायाब सूबेदार दीवान सिंह राठौर ,
हवलदार गोपाल सिंह डसीला ,सूबेदार गणेश सिंह ,सैनिक भीम सिंह राणा, नायक हेम चंद्र भट्ट , समेत भारी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारी मौजूद रहे ।