@. सरकार पर आरोप… ★. जंगल की आग बुझाने व आपदा प्रबंधन में सरकार पूर्णतया विफल – “बल्यूटिया” ★. जंगल तबाह होने के बाद सरकार की एडवाइजरी जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण : “दीपक बल्यूटिया” रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

111

@. सरकार पर आरोप…

★. जंगल की आग बुझाने व आपदा प्रबंधन में सरकार पूर्णतया विफल – “बल्यूटिया”

★. जंगल तबाह होने के बाद सरकार की एडवाइजरी जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण : “दीपक बल्यूटिया”

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल : उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जब उत्तराखण्ड के बहुमूल्य जंगल तबाह हो गये उसके बाद एडवाइजरी जारी करना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्न पैदा करता है। बल्यूटिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जब जंगलों में आग लगनी शुरू हुए तब मुख्यमंत्री दिल्ली में चुनावी सभाएं कर भाजपा के लिए वोट माँग रहे थे।अब जब जंगल राख हो गये तब एडवाइजरी जारी कर गुड वर्क दिखाने की कोशिश कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सरकार पूर्णतया जंगल की आग बुझाने के प्रबंधन में विफल रही है, जिससे उत्तराखण्ड का भारी नुकसान हुआ है, जिसके लिये सरकार पूरी तरह दोषी है। उत्तराखण्ड में जंगल की आग की वजह से पर्यटन पूरी तरह प्रभावित हुआ है जिसकी दोषी उत्तराखण्ड सरकार है। बल्यूटिया ने कहा डबल इंजन की सरकार ग्रीन बोनस से जनता को अवगत कराए कि उत्तराखण्ड को यूनियन बजट में केंद्र से पर्यावरण संरक्षण के लिये कितना बजट आवंटित हुआ है। बल्यूटिया ने कहा कि चाहे जंगल की आग बुझाने व आपदा प्रबंधन में सरकार पूर्णतया विफल रही है जिसके चलते कई लोगों की जान गई है जिसकी दोषी सरकार है।