@ गौलापार में आधार सुधारीकरण कैंप में जनता ने उठाया पूरा लाभ…. ★. 60 से ज्‍यादा लोगों ने कराएं आधार से जुड़े कार्य…… ★.सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ – त्रिलोक सिंह नौला…. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

106

@ गौलापार में आधार सुधारीकरण कैंप में जनता ने उठाया पूरा लाभ….

★. 60 से ज्‍यादा लोगों ने कराएं आधार से जुड़े कार्य……

★.सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ – त्रिलोक सिंह नौला….

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
गौलापार के ग्राम सभा देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर में बुधवार को पंचायत भवन में आधार सुधारीकरण का कैंप लगाया गया । जिसमें नए आधार कार्ड मोबाइल नंबर एक्टिवेट एवं नाम सुधारीकरण स्थाई पता जन्म तिथि का कार्य लगभग 60 से अधिक लोगों का किया गया । आधार सुधारीकरण कैंप में पांच वर्ष से छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। साथ ही आधार में मोबाइल नंबर को जोड़ा गया। ग्राम प्रधान विनीता त्रिलोक नौला एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला ने बताया बुधवार को आयोजित आधार सुधारीकरण शिविर में 60 लोगों ने अपना आधार कार्ड अपग्रेड, नए आधार कार्ड बनाए। वही कैंप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला ने कहा कि 10 मई शुक्रवार को दोबारा आधार सुधारीकरण का कैंप लगाया जाएगा।