@ . कार्रवाई… ★. हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद प्राधिकरण में हुई बड़ी कार्रवाई ★. शिकायतों के बाद प्राधिकरण के JE को हटाया गया रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

215

@ . कार्रवाई…

★. हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद प्राधिकरण में हुई बड़ी कार्रवाई

★. शिकायतों के बाद प्राधिकरण के JE को हटाया गया

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
विगत दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा प्राधिकरण में छापेमारी कार्रवाई किए जाने के बाद प्राधिकरण के खिलाफ कई शिकायतें आई थी जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को कार्रवाई के निर्देश दिए थे इसी के तहत आज हल्द्वानी प्राधिकरण में तैनात जी अंकित बोरा हटाकर भीमताल ट्रांसफर किया गया है।उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के अनुमोदन के क्रम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल में तैनात अवर अभियन्ताओं का निम्नानुसार स्थानान्तरण / कार्य विभाजन किया जाता है ।