@. अपराध… ★. नशे का सौदागर शकील हुआ गिरफ्तार आरोपी से 49 इंजेक्शन बरामद ★. अब चाचा की तलाश कर रही है पुलिस… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

183

@. अपराध…

★. नशे का सौदागर शकील हुआ गिरफ्तार आरोपी से 49 इंजेक्शन बरामद

★. अब चाचा की तलाश कर रही है पुलिस…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी:
किच्छा के चाचा से नशे की खेप लाकर हल्द्वानी में खपाने वाले शकील को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस अब किच्छा के चाचा की तलाश कर रही है। आरोपी के पास से पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 49 इंजेक्शन बरामद किए हैं। बनभूलपुरा पुलिस सोमवार रात जवाहरनगर में चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से 49 बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम जवाहर नगर निवासी शकील अहमद बताया। साथ ही बताया कि वह बरामद इंजेक्शन किच्छा में रहने वाले चाचा नाम से पुकारे जाने वाले व्यक्ति से खरीद कर लाया था। वह इन इंजेक्शन को हल्द्वानी रोडवेज के पास बेचता था। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।