@. अवैध… ★. बागजाला गौलापार में अवैध शराब के कारोबारी बोले हम कमीशन देते हैं… ★. आखिर किसकी सह पर हो रहा है यह शराब का अवैध कारोबार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

441

@. अवैध…

★. बागजाला गौलापार में अवैध शराब के कारोबारी बोले हम कमीशन देते हैं…

★. आखिर किसकी सह पर हो रहा है यह शराब का अवैध कारोबार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। गौलापार देवला तल्ला पजाया में कच्ची शराब (घर में बनी) और देशी शराब की बिक्री जोरों पर है। स्थानीय लोगों ने कहा कि गौलापार क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है। कई बार तो आबकारी विभाग पुलिस की कार्यवाही को संयुक्त अभियान बता कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेता है। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।शहर व आस-पास के क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन से की है । रविवार को ग्राम पंचायत देवला तल्ला पजाया बागजाला गौलापार शिव मंदिर बागेश्वर पर नशे के खिलाफ वना अधिकार समिति के तत्वाधान में ग्रामवासी तथा महिलाओं द्वारा आम बैठक का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें काठगोदाम थानाध्यक्ष तथा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तथा सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला को आमंत्रित किया गया था लेकिन थानाध्यक्ष काठगोदाम बैठक में पहुंचना था लेकिन थानाध्यक्ष काठगोदाम बैठक में नहीं पहुंचे पर लोगों ने नाराजगी जताई जिसमें चौकी प्रभारी ने सभी ग्रामवासियों को शांतिपूर्ण ढंग से समझाया जिसमें महिलाओं का आरोप था कि जो बागजाला में जगह पर अवैध नशा कारोबार शराब स्मैक चरस का कारोबार हो रहा है लोगों ने उन स्थानों को चिन्हित कर विस्तार से चौंकी इंचार्ज को बताया ‌‌। वहीं महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर आरोप भी लगाया की नशा के कारोबारी यह कहते हैं कि हम लोग कमीशन देते हैं कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इस पर सभी लोग ने रोज व्याप्त किया तथा अवैध तरीके से नशे के कारोबारी समाप्त उन पर कठोर कार्रवाई कर शांति बहाली का परिचय दिलवाएं नहीं तो हम सब आपके थाने का घेराव कर उच्च अधिकारियों के संग वार्ता करेंगे । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह नौला किशनानंद भट्ट ,भुवन चंद्र भट्ट ,जगदीश चंद्र ,गिरीश नेगी ,संजय नाथ गोस्वामी ,भुवन चंद्र ,दीपक कुमार, तेज सिंह ,प्रेम सिंह, अमन सिंह ,नंदी देवी ,तुलसी देवी जानकी देवी ,लीला देवी ,पूरन चंद्र भट्ट ,दीवान सिंह नेगी ,बबीता जोशी, विक्रम ,कैलाश गोस्वामी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।