अब पालिका के 9 बिन्दुओं पर जाँच के लिए मुख्यमंत्री को लैटर…डीएसए में चल रही गड़बडियों की जांच की भी उठाई मांग..मुख्यमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में सैंकड़ों लोगों को भेजा जेल, कोई छोटा बड़ा होगा दोषी होगी कार्रवाई…

242

नैनीताल – सूबे के मुख्यमंत्री के नैनीताल के दौरे का आज दूसरा दिन है।नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया है..नैनीताल में आज सीएम ने पूर्व सी.एम रमेश पोखरिया निशंक की बेटी द्वारा बनाई जा रही फिल्म काफल के मुहूर्त में हिस्सा लिया तो वहीं नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की बैठक ली है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से नैनीताल पालिका में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग की है तो नैनीताल डीएसए खेल मैदान में अनियमितताओं को लेकर भी कार्रवाई की मांग की है।
नैनीताल क्लब में मुख्यमंत्री ने पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली है इस दौरान भाजपा नेता अरविंद पडियार ने नैनीताल पालिका में चल रही गड़बडियों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है तो नैनीताल डीएसए में भारी अनिमित्ताओं की जांच और डीएसए में खेल अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है।वहीं हरीश राणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले दिनों भाजपा महामंत्री को कुछ लोगों ने धमकाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है..हरीश राणा ने सीएम धामी से कहा कि पिछले कई सालों से बीजेपी पालिका में चल रहे अनियमितताओं की जांच की मांग कर रही है लेकिन अधिकारियों ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं कि है।वहीं इसी सवाल को बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी उठाया है।नैनीताल विधायक की ओर से जारी मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया है जिसमें नगर पालिका में चल रही गड़बडियो की जांच की मांग की गई है। इस पत्र में मुख्यमंत्री से 9 बिन्दुओं पर जांच की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को ये दिया गया है लैटर..सभासदों के साथ कई बीजेपी नेताओं ने किये साइन..विधायक के लैटर हैड़ पर कार्रवाई की मांग

वहीं इस दौरान कुछ बीजेपी नेताओं ने नैनीताल के बलियानाले के साथ चीनापीक के ट्रिटमेंट को भी करने की मांग की है तो नैनीताल के पहाड़ी हिस्सों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की गई है।भीमताल के बीजेपी नेता दिनेश सांगुड़ी ने नैनीताल जिले में चल रहे बाहरी लोगों के होम स्टे की जांच और उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को कहा है कि उत्तराखण्ड के लोगो के लिये योजना बननी चाहिये लेकिन जो लोग बाहरी हैं और यहां घर बना दिये हैं उनको उन्हौने होम स्टे में तब्दील कर दिया है जिससे राज्य के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है उनको रोजगार के लिये बाहर जाना पड़ रहा है। नैनीताल कल्ब मे बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पालिका और डीएसए में चल रही गड़बडियों पर कहा है कि जो भी दोषी होंगे राज्य में बक्शे नही जायेंगे..सीएम धामी ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के आधार पर काम कर रही है और नकल और भ्रष्टाचार के मामले में सैंकड़ों लोगों को जेल जाना पड़ा है और कोई भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी..

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊँ मण्डल के अधिकारियों की बैठक ली है इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को दो टूक कहा है कि जल्द पूरे कार्य कर लिये जाएं..सड़क के कार्य और सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिये नवम्बर की डेट लाइन सीएम ने दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुमाऊँ के सभी अधिकारियों को नशा मुक्त करने के निर्देश भी दिये हैं..अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 हजार एकड़ का लैंड़ बैंक तैयार किया है जिसमें 30 से ज्यादा नीतियों को बनाया गया है जिसमें निवेश आयेगा..और इस निवेश के जरिये राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा और ये निवेश से राज्य आगे बढेगा..

वहीं फिल्म शूटिंग के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार फिल्म नीति लेकर आ रही है और जल्द ही राज्य में अब फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है।आज जी 20 के बाद राज्य का प्रकृतिक सौन्दर्य और यहां का कल्चर दुनिंया के सामने आया है और यहां विदेश के लोगों को लाने पर सरकार काम कर रही है।सीएम ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर विकसित सरकार कर रही है जिसका फायदा दुनियां के लोगों को मिलेगा..