@. दुखद… ★. फिर से धधकने लगे पहाड़ के जंगल ★. सोमेश्वर की जंगल की आग हुई बेकाबू, जिंदा जला युवक, परिवार में कोहराम … रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

215

@. दुखद…

★. फिर से धधकने लगे पहाड़ के जंगल

★. सोमेश्वर की जंगल की आग हुई बेकाबू, जिंदा जला युवक, परिवार में कोहराम …

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

अल्मोड़ा जिले में वनाग्नि से जनहानि होने का सिलसिला कम होने का नाम ले रहा है। सोमेश्वर तहसील के एक गांव में अन्य ग्रामीणों के साथ आग बुझाने गया जंगल में गया एक ग्रामीण फिर भीषण वनाग्नि की चपेट में आ गया। जलते हुए जंगल के बीच से ग्रामीण का अधजला शव बरामद हुआ है। जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। बीते गुरुवार की देर शाम सोमेश्वर तहसील के खाईकट्टा गांव में जंगल में अचानक भीषण आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग गांव तक न पहुंचे और ग्रामीणों को किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए ग्रामीण आग बुझाने के लिए जंगल की ओर चले गए और देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच महेंद्र सिंह का कुछ अता पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की। काफी देर की मशक्कत के बाद महेंद्र सिंह को अधजला शव जलते हुए जंगल के बीच से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि महेंद्र आग बुझाने के प्रयास में उनकी चपेट में आ गया होगा।सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर मनोज लोहनी ने बताया कि आग नाप भूमि में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर अचानक हुए इस हादसे के बाद अब महेंद्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सोमेश्वर तहसील के ही स्यूनराकोट गांव में भी लीसा दोहन के कार्य में लगे दो दंपति जंगल की चपेट में आ गए थे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी।