@. लापरवाही… ★. लोगों की जान पर भारी चालक की लापरवाही ★. लगातार यात्रियों को बस में बैठाते चला चालक, शवों को देख सिहर उठे लोग रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

476

@. लापरवाही…

★. लोगों की जान पर भारी चालक की लापरवाही

★. लगातार यात्रियों को बस में बैठाते चला चालक, शवों को देख सिहर उठे लोग

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

अल्मोड़ा:
सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोग अपनी जान गंवा बैठे। कई परिवारों की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। बस में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक जोर की आवाज आई और बस अनियंत्रित होकर पलक झपकते ही गहरी खाई में जा गिरी।

जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक बस हादसे का शिकार हो गई। पलभर में 36 यात्री मौत के मुंह में समा गए, जबकि घायल लोगों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

★. लोगों की जान पर भारी चालक की लापरवाही
हर रोज की तरह पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक स्थित बारातकिनाथ से गढ़वाल मोटर्स की बस सोमवार सुबह यात्रियों को लेकर रामनगर को रवाना हुई। बस में अधिकांश लोग दीपावली के बाद खुशी-खुशी अपने कार्यस्थल को लौट रहे थे। लेकिन कार्यस्थल पहुंचने से पहले ही लोग मौत के मुंह में समा गए।

★. लगातार यात्रियों को बस में बैठाते चला चालक
चालक की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक सवारी पूरी होने के बाद भी लगातार यात्रियों को बस में बैठाते चला गया। जिससे बस हादसे का शिकार हो गई।

★. शवों को देख सिहर उठे लोग

कूपी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त में 36 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंचे ग्रामीण वहां शवों को देख सिहर उठे। जबकि बस के परखच्चे उड़ गए। इससे बस के अंदर फंसे घायलों और मृतकों को निकालने में रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

★. बस काटकर निकाले अंदर फंंसे हुए शव

बस को काटकर अंदर फंसे शवों और घायलों को निकला गया। सूचना के बाद मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। कई मृतकों के स्वजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। जबकि हादसे में अपनों को खोने का दर्द लिए लोगों की हादसे स्थल पर चीख पुकार मच गई।