गंगोत्री धाम की यात्रा पर गए मुबंई के युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत

67

@ उत्तराखंड (बड़ी खबर) : गंगोत्री धाम की यात्रा पर गए मुबंई के युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत…

 

★उत्तरकाशी। मुंबई निवासी एक युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत होने का मामला सामने आया है। युवक परिवार समेत गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया था ।

★रिपोर्ट स्टार खबर ….

पुलिस के अनुसार, मंथन कासट (18) पुत्र मनोज कासट निवासी नवरचना सोसायटी मुंबई अपने माता-पिता व भाई समेत 20 सदस्यों के साथ गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया था। धाम से लौटते हुए कोपांग के पास अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।