उत्तराखंड में भी “उड़ता पंजाब की तर्ज पर”राज्य सरकार गाँव-गाँव पहुँचा रही शराब..विरोध की चिंगारी भड़की…

130

उत्तराखंड में भी “उड़ता पंजाब की तर्ज पर”राज्य सरकार गाँव-गाँव पहुँचा रही शराब..गढ़वाल की महिलाओं ने किया भारी विरोध प्रदर्शन…

उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्वालदम में स्वीकृत एक शराब की दुकान की उपदुकान लोल्टी गाँव में खोले जाने को लेकर स्थानीय महिलाओं ने कमर कस ली है।महिलाओं ने भाजपा सरकार की शराब नीति का विरोध कर कहा कि राज्य सरकार रोजगार देने की दिशा में काम न करके युवाओं को गाँव गाँव में नशा उपलब्ध कराने का इंतजाम कर रही है।महिलाओं का कहना है कि कब ऐसे जनविरोधी बिल राज्य सरकार पास कर देती है।इसका संज्ञान तब होता है जब एक ही लाइसेंसी को उसी लाइसेंस के तहत कई स्थानों पर उपदुकानें खोल कर राजस्व बढ़ाने के लिए सहमति दे दी जाती है।महिलाओं का कहना है कि उक्त शराब दुकानों के निरस्त होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

शौकीनों को निश्चित मूल्यों पर बिना मिलावटी शराब उत्पाद उपलब्ध कराना मक़सद..- नरेश बंसल भाजपा सांसद…

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने एक लाइसेंसी को कई उपदुकानें खोले जाने पर तर्क दिया कि उत्तराखंड सरकार केवल शौकीनों को निश्चित मूल्यों पर बिना मिलावटी शराब उत्पाद उपलब्ध करा रही है।न कि नशे के कारोबार को ग्रामीण अंचलों में बढ़ाने के लिए बढ़ावा दे रही है।काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गांव गांव नशे के कारोबार फैलाने का पूरा श्रेय भाजपा नित प्रदेश सरकार को दिया।भाजपा की सरकार ने घर घर बार खोलने,स्टोर्स में लिकर बेचे जाने व दूरस्थ क्षेत्रों में शराब वैनों के जरिये शराब की डिलीवरी पियक्कड़ों को उपलब्ध कराने के लिए बड़े निर्णय लिए हैं।जिससे आमजन में विशेषकर महिलाओं में बड़ी पीड़ा व आक्रोश व्याप्त है।माहरा ने राज्य में बढ़ती ड्रग्स की उपलब्धता पर भी गहरी चिंता जताई।