@. हत्या… ★. जमीन विवाद पर बाप बेटे को मौत के घाट उतारा ★. दोहरे हत्याकांड से फैली क्षेत्र में सनसनी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

104

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर
सोमवार तड़के गल्ला मंडी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य सदस्य किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, गल्ला मंडी स्थित ‘एग्रीकल्चर’ नामक दुकान को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह एक पक्ष जेसीबी मशीन लेकर जबरन कब्जे के इरादे से पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही गुरमेज सिंह अपने बेटों हनी और मनप्रीत (26) के साथ मौके पर पहुंचे।जैसे ही तीनों दुकान के निकट पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरमेज सिंह के पैर और मनप्रीत के सीने में गंभीर चोट आई, जबकि हनी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। घायल गुरमेज और मनप्रीत को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।