@चारधाम में यात्रा के लिए बीकेटीसी तैयार…. ★कब शुरू होगी यात्रा पढ़े पूरी खबर.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

30

@चारधाम में यात्रा के लिए बीकेटीसी तैयार….

★कब शुरू होगी यात्रा पढ़े पूरी खबर..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

 

उत्तराखंड- चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है । जिससे पूर्व बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति समेत सभी विभाग तैयारियों में जुट चुकी है । बीकेटीसी भी अपने स्तर से सभी व्यवस्थाओं में अग्रसर है। अब तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालो ने चारधाम की ऑफिशियल वेबसाइट में पंजीकरण कर लिया है लेकिन यह आंकड़ा बढ़ने वाला है ।
10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड में चारधाम का आगाज हो जाएगा ।

पंजीकरण और हेलीकॉप्टर बुकिंग का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। देवभूमि का मुख्य आय का साधन पर्यटन होने के तहत साल भर साल इसमें इजाफा देखा जा रहा है। सबसे अधिक बुकिंग और पंजीकरण केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में आई है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विभागों और समितियों को निर्देश के अनुसार श्रद्धालुओ के लिए यात्रा सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है ।
बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में विशेष पूजा पाठ कराने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दे रहा है । मात्र सात दिन में दोनों धाम में 6,981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग की है । जिससे बीकेटीसी को 1.20 करोड़ रुपये की आय हुई प्राप्त हुए। जिसमे 4,735 श्रद्धालु ने बदरीनाथ धाम और 2,246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम की ऑनलाइन पूजा बुक की है ।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नारे लोकल फॉर वोकल के प्रयासों को बीकेटीसी भी अपना रहा है । महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की मदद से लोकल उत्पादों से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए प्रसाद बनाया जा रहा है ।
बीते वर्ष बीकेटीसी के वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन के शुक्ल लेने के फैसले के कारण एक अच्छी रकम मंदिर समिति को मिली थी । जिससे इस वर्ष भी बीकेटीसी द्वारा अपनाया जाएगा । जिससे यात्रियों के लिए व्यवस्था बढ़ाई जा सके ।
चारधाम में सरकार को उम्मीद है इस बार दो गुना श्रद्धाओ दर्शन करेंगे। बीते वर्ष 56 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे , जो एक कीर्तिमान था । लेकिन प्रश्न यह है की क्या एक बार फिर राज्य सरकार नया कीर्तिमान खड़ा करके चारधाम यात्रा यात्रियों के लिए सुगम बना पाएगी।