@इग्नू में जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण 01 मई से शुरू… ★अंतिम तिथि 30 जून 2024 … ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

370

@इग्नू में जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण 01 मई से शुरू…

★अंतिम तिथि 30 जून 2024 …

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

उत्तराखंड-इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है। शिक्षार्थी अंतिम तिथि तक पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने जुलाई 2024 में स्नातक या स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नामांकन कराया था, वे शिक्षार्थी जुलाई 2024 सत्र में द्वितीय या तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिन शिक्षार्थियों ने जनवरी 2024 सत्र में सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों में नामांकन कराया है ऐसे शिक्षार्थी भी अगले सेमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण करने के पात्र हैं। शिक्षार्थी निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर अंतिम तिथि तक पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ( प्रो. ललित तिवारी )