@ केदारनाथ धाम में आज भकुंट भैरवनाथ जी के खुले कपाट…. ★केदारनाथ कपाट खुलने के बाद दूसरे दिन दोपहर तक चालीस हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

30

@ केदारनाथ धाम में आज भकुंट भैरवनाथ जी के खुले कपाट….

★केदारनाथ कपाट खुलने के बाद दूसरे दिन दोपहर तक चालीस हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

 

उत्तराखंड- श्री केदारनाथ धाम के रक्षक भकुंट भैरवनाथ के कपाट आज अपराह्न विधि विधान पूजा अर्चना पश्चात खुल गये है। बीते कल शुक्रवार को श्री केदारनाथ के कपाट खुले।
परंपरा रही है कि श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलने के बाद शनिवार अथवा मंगलवार को श्री भैरवनाथ जी के कपाट खुलते है उसके बाद श्री केदारनाथ धाम में आरतियां सहित प्रसिद्ध ग्रीष्मकालीन आरती शुरू हो जाती है। आज शनिवार दोपहर तक चालीस हजार से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके है। कपाट खुलने के दिन 29030( उनतीस हजार तीस) तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।आप को बता दें न, मान्यता है श्री भैरवनाथ को श्री केदारनाथ का रक्षक कहते है भैरवनाथ भगवान शिव के गणों में से प्रबल शक्तिशाली है।

आज श्री भैरवनाथ जी के कपाट खुलते समय श्री केदारनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग सहित हक हकूक धारियों तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में कपाट खुलने के बाद यज्ञ- हवन, पूजा- अर्चना हुई तथा भैरवनाथ जी के पश्वा अवतरित हुए तथा यात्रा की कुशलता का आशीर्वाद भी दिया।