@ चारधाम यात्रा के लिए लाखों तीर्थ यात्रियों ने कराए रजिस्ट्रेशन…. ★अप्रैल से चारोधामाें के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल….

39

@ चारधाम यात्रा के लिए लाखों तीर्थ यात्रियों ने कराए रजिस्ट्रेशन….

★अप्रैल से चारोधामाें के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 25 लाख से अधिक हो गया है। प्रदेश के पर्यटन सचिव, सचिन कुर्वे ने रजिस्ट्रेशन को लेकर बताया कि रविवार 12 मई की शाम 7 बजे तक 25 लाख 30 हजार तीर्थयात्रियों ने चारोधामों के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि 15 अप्रैल से चारोधामाें के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए यात्रा से जुड़े सभी विभाग मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से को भी दिशा निर्देश जारी किया जाता है उसको गंभीरता से सभी अधिकारी पालन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट का ठग इस्तेमाल कर रहे हैं जिनको एसटीएफ और साइबर सेल के जरिए बंद कराया जा रहा है। आपको बता दें कि हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग लोगों के साथ ठगी करते रहे हैं। इसको रोकने के लिए पिछले साल से आईआरसीटीसी के जरिए ही हेली सेवाओं की बुकिंग की जा रही है।