@केदारनाथ में भारी बारिश के कारण पैदल रास्ता टूटा… ★मोके पर रेस्क्यू टीमें तैनात… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

24
Oplus_131072

@केदारनाथ में भारी बारिश के कारण पैदल रास्ता टूटा…

★मोके पर रेस्क्यू टीमें तैनात…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

उत्तराखंड/ केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता टूट गया । भारी बारिश के चलते रास्ते में बड़े -बड़े बोल्डर गिर रहे है। सूचना के बाद मोके पर रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई है जानकारी के मुताबिक लगभग 200 यात्रियों को भीमबली के गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में सुरक्षित रोका गया है।

सेक्टर गौरीकुंड द्वारा दी गई सूचना के अनुसार नदी का जल स्तर बढने के कारण गौरीमन्दिर को खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है अभी कोई जन हानि की सूचना नहीं है।