@ उत्तराखंड: सीएम धामी का बढ़ा ऐलान…. ★कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में विकसित किए जाएंगे दो शहर… ★रिपोर्ट ब्यूरो स्तर खबर उत्तराखंड…

110

@ उत्तराखंड: सीएम धामी का बढ़ा ऐलान….

★कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में विकसित किए जाएंगे दो शहर…

 

★रिपोर्ट ब्यूरो स्तर खबर उत्तराखंड…

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भवन सामग्री आनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नया पोर्टल बनाया जाएगा। दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा योजना शुरू की जाएगी। कक्षा एक से लेकर 12वीं तक बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर दर्ज हुए मुकदमें वापस होंगे। राज्य की सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राज्य आंदोलनकारी के नाम पर रखा जाएगा। एकल महिला को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी।
कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो शहर विकसित किए जाएंगे। मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ेंगे। एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी सरकार ने फैसला किया है।